Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

श्री हनुमंत कथा के आयोजक मंडल का स्वागत

श्री हनुमंत कथा के आयोजक मंडल का स्वागत

गाडरवारा। जिले के ग्राम नवलगांव में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर परम् पूज्य पँ धीरेंद्र शास्त्री जी के मुखारबिंद से होने वाली हनुमंत कथा के आयोजक एडवोकेट अजय लोधी एवं उनकी मित्रमण्डली का आगमन बीते दिवस नगर गाडरवारा में हुआ । इस अवसर पर रघुनंदन संगीत ग्रुप गाडरवारा के द्वारा उनकी आगवानी कर भव्य स्वागत किया गया । तदोपरांत गायत्री मन्दिर में नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया द्वारा आयोजक मंडल का मोती माला , दिव्य शिव वस्त्र , व श्री हनुमान चालीसा भेंटकर स्वागत किया गया। तथा समाधान चेनल के हेड प्रवीण व्यास द्वारा सम्मान पत्र भेंट किया
इस अवसर पर गायत्री मन्दिर में श्री रघुनन्दन संगीत ग्रुप से शिवम दीक्षित, ,सत्यम वरहैया ,लकी सोनी,सिद्धार्थ शर्मा, सोमू मांझी, सोनू साहू , सोनी, संजू ढिमोले, आदित्य शर्मा ,मयंक मालवीय,आशु रावत, कृष्ण शर्मा, ईशु शर्मा विश्वास नामदेव,सुमित सोनी,आकाश अग्रवाल , प्रिंन्स श्रीवास आदि ने अजय पटेल का स्वागत किया गायत्री परिवार के अध्यक्ष आर पी सिंह वरिष्ठ पत्रकार अनिल गुप्ता ,सिंधी समाज के वरिष्ठ जनो, प्रभात मौर्य,राजेश पचौरी द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने कथा में युवा शक्ति व नगर द्वारा यथाशक्ति सेवा का भरोसा दिलाया । साथ ही कथा के आयोजक अजय पटेल ने समस्त गाडरवारा नगर व आसपास के क्षेत्रों के सभी भक्तों से कथा में आने की अपील की । इस अवसर पर कार्यक्रम का आभार समाधान चैनल हेड पँ प्रवीण व्यास ने किया l

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!