
आज कुलपति से मिलेंगे पूर्व विभागाध्यक्ष
अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ( एएमयू ) के आधुनिक भारतीय भाषा के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो . मुश्ताक अहमद जरगर ने विभागाध्यक्ष टीएन सतीशन पर रिकॉर्ड ले जाने और कश्मीरी भाषा अनुभाग को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए हैं ।
इसके विरोध में प्रो . जरगर कुलसचिव कार्यालय के सामने धरना देंगे । शुक्रवार को वह कुलपति से मिलेंगे । प्रो . मुश्ताक अहमद ने बताया कि वह कश्मीरी भाषा के प्रोफेसर थे । 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त हो गए थे । कश्मीरी भाषा के अनुभाग प्रभारी की अनुपस्थिति या सेवानिवृत्ति में आधुनिक भारतीय भाषा के विभागाध्यक्ष को भाषा अनुभागों की सुरक्षा करने का नैतिक दायित्व होता है , लेकिन उन्होंने कश्मीरी भाषा के अनुभाग के स्मार्ट क्लास रूम से सफेद स्क्रीन , पोडियम और प्रोजेक्टर को हटा दिए ।