
हरदुआगंज के ताला नगरी में विस्फोट के बाद लगी भयंकर आग , कई लोगों के हताहत होने की खबर
अलीगढ़ के हरदुआगंज इलाके की ताला नगरी के सेक्टर -2 में बाबू लाल जेन की मनकामेश्वर स्टील फैक्टरी शुक्रवार की शाम विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो गया । तेज आवाज के साथ आग की लपटें व चारों और काला काला धुंआ फैल गया । चीखपुकार के साथ फैक्ट्री में हड़कंप मच गया । आग की चपेट में आने से करीब एक दर्जन लोग झुलस गए । जिनको इलाज के लिए आसपास व मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया । इनमे गम्भीर रुप से घायल 5 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है । जिनकी हालात नाजुक बनी हुई है उधर , हादसे की खबर पर भारी संख्या में दमकल की गाड़ियां , पुलिस फोर्स व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए । दमकल टीमें आग भुजाने में जुटी है । बताया जाता है कि हादसे के वक्त करीब 4 से 5 दर्जन लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे । खबर लिखे जाने तक लोगों के मरने की पुष्टि नही हुई है ।