Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

आखिर किसने तोडा सरकारी हैंडपंप

पानी के लिए भटकने को मजबूर ग्रामीण

सतना। उचेहरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत अटरा में तोड़ा गया सरकारी हैंडपंप महीने भर गुजरने के बाद भी नहीं बन स‍का है। मामले में मोहल्ले वालों की मानें तो उनका कहना है कि  पिछले माह 21 अप्रैल को सरपंच पति द्वारा ट्रैक्टर से तोड़ा गया है हैडपंप । उन्होंने कहा कि सरपंच चुनाव के समय इस मोहल्ले से वर्तमान सरपंच को बहुत ही कम मत मिले थे जिसको लेकर सरपंच पति प्रागेंद्र ऊर्फ पंकज सिंह को नराजगी है और उसने इस हैंडपंप को ट्रैक्टर से टक्‍कर मारकर तोड़ दिया था । बताया गया की राजनीतिक पकड़ के चलते ग्रामीण उससे काफी डरते हैं। हालांकि इसकी शिकायत कुछ ग्रामीणों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी गई है। वहीं सरपंच पति से जब इस बारे में बात की गई तो उसने अज्ञात भूसे के वाहन की टक्‍कर से टूटना बताया है और पंचायत की पहल कर हैंडपंप में सबमर्सिबल पंप लगवाने की बात कही है । फिलहाल महीने भर बाद भी हैंडपंप सुधार नहीं पाया है, इसलिए इस हैंडपंप से गुजारा करनेवाले करीब 30 परिवार के मोहल्लेवासी भीषण गर्मी में पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!