Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेकटनीताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

स्थापना दिवस पर आयोजित की गई पर्यावरण जागरूकता प्रश्नोत्तरी, हुआ जीरो वेस्ट इवेंट

स्थापना दिवस पर आयोजित की गई पर्यावरण जागरूकता प्रश्नोत्तरी, हुआ जीरो वेस्ट इवेंट

कटनी में पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य कर रहे युवा छात्रों के समूह “विज़न” ने अपना स्थापना दिवस सत्यम मैरिज गार्डन में आयोजित किया। यह पूरा कार्यक्रम छात्रों के द्वारा ही आयोजित किया गया था, इसके अंतर्गत अंतर्विद्यालय प्रश्नोत्तरी, कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी, एवं जीरो वेस्ट इवेंट को आयोजित किया गया, अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

हुआ जीरो वेस्ट आयोजन……

यह कार्यक्रम जीरो वेस्ट इवेंट भी रहा जिसके अंतर्गत दोना पत्तल में नाश्ते का वितरण, कागज के गिलास में जल एवं शरबत का वितरण तथा किसी भी प्रकार की सिंगल उसे सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया। अतिथियों के स्वागत हेतु भेंट स्वरूप उन्हें तुलसी के पौधे एवं वेस्ट मटेरियल से बनाई गईं वस्तुएं दी गई।

प्रश्नोत्तरी में पर्यावरण जागरूकता……

अंतर्विद्यालय प्रश्नोत्तरी में 6 विद्यालयों की टीमों ने सहभागिता दी, जैव विविधता एवं पर्यावरण से जुड़े हुए प्रश्न तीन राउंड्स में पूछे गए, जिसमें सर्वाधिक अंकों के साथ सीएम राइज विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा तथा शासकीय कन्या विद्यालय, सिविल लाइन द्वितीय स्थान पर रहा तथा अन्य टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। 

हुआ वेबसाइट का अनावरण……

स्थापना दिवस के उपलक्ष में अतिथियों के द्वारा वेबसाइट का अनावरण भी क्यूआर कोड के माध्यम से किया गया। उल्लेखनीय है कि इस वेबसाइट का निर्माण भी समूह के स्वयंसेवकों के द्वारा ही किया गया है। 

समूह निरंतर कर रहा पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य…

समूह अध्यक्ष एवं स्टूडेंट आशुतोष माणके ने बताया कि विजन लगातार 2 वर्षों से कटनी में पर्यावरण संरक्षण एवं जैव विविधता हेतु कार्य कर रहा है। यह पूरा समूह टीनएजर्स के साथ वर्क कर, पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित करता आ रहा है।

इनकी रही उपस्थिति…

पूरे समारोह में श्री पवन अहिरवार उपायुक्त नगर निगम, श्री आदेश जैन, श्री मोहन नागवानी, श्री मुकेश चंदेरिया, श्री बालमुकुंद मिश्र, श्री एलपी तिवारी, श्री राम किशोर चौधरी, श्रीमती विद्या पांडे, श्रीमती निशा तिवारी, श्रीमती नीलम जगवानी एवं अन्य की उपस्थिति रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!