*एचटी लाइन के करंट से आउटसोर्सिंग लाइनमैन की मौत*
हमीरपुर। पावर कारपोरेशन का आउटसोर्सिंग लाइनमैन एचटी लाइन की मरम्मत करते समय करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से लाइनमैन के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरारा ब्लॉक के मिश्रीपुर गांव निवासी 45 वर्षी मुन्ना उर्फ शिवराज चौहान विद्युत विभाग में आउटसोर्सिंग से लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। बरुआ गांव गई 11 हजार केवी लाइन में फाल्ट होने की वजह से मुन्ना गुरुवार की रात इसकी मरम्मत के लिए मौके पर पहुंचा था। सब स्टेशन के कुछ अन्य कर्मचारी भी इसके साथ थे। कारपोरेशन के अधिशासी अभियंता अनिल आहूजा ने बताया कि मुन्ना बगैर शटडाउन लिए ही लाइन की मरम्मत करने पोल पर चढ़ गया। जबकि उसके साथी लगातार शटडाउन लेकर काम करने की बात करते रहे। इसी दौरान करंट लगने से मुन्ना पोल से गिरा और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्रकरण की जांच निदेशालय विद्युत सुरक्षा द्वारा कराई जाएगी। कुरारा एसएचओ योगेश तिवारी ने बताया कि देर रात घटना की सूचना मिलने के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी।