
मैजिक चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए दुर्घटना करने को लेकर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के विकास नगर जेवई गांव की श्रीमती पत्नी फूलचंद्र सरोज ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीस फरवरी को सुबह उसका चार वर्षीय मासूम पुत्र अंश घर से स्कूल जा रहा था। रास्ते में लाला का पुरवा जेवईं के समीप अवदर जेवईं निवासी मैजिक डाला चालक प्रदीप वर्मा पुत्र भरोसे वर्मा ने तीव्रगति से लापरवाहीपूर्वक मैजिक चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे अंश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ गुरूवार की रात मुकदमा दर्ज किया गया है।