कौशांबी की मंझनपुर तहसील के यमुनापुर मौरंग घाट पर खान निरीक्षक और महेवा घाट थाना पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है। खान निरीक्षक को जांच के दौरान घाट पर 2 ओवरलोड बालू लदे वाहन मिले। इन्हें पकड़कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
2,508 Less than a minute