कुशीनगर । बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन मुख्यालय उ०प्र० लखनऊ के आदेशानुसार शैक्षाणिक संस्थानों से 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाने (एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान, बाल विवाह मुक्त भारत अभियान) के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में अभियान चलाया गया, जिसमे छः गुमटियों और दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अभियान के विषय में जागरूक किया गया।बुधवार को थाना ए०एच०टी० कुशीनगर के प्रभारी निरीक्षक राम चन्द्र राम मय हमराह द्वारा विद्यालय परिसर के 100 गज धूम्रपान निषेध अभियान के अन्तर्गत छः गिमटियों व दुकानदारों को चेतावनी देते हुए नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया व “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अन्तर्गत् खिडकिया माता मन्दिर जटहां रोड पर मन्दिर परिसर में कई जोडों के विवाह के बारे में लोग चर्चा कर रहे थे तो लोगों को एकत्रित कर लोगों बाल विवाह मुक्त भारत के बारे में जागरूक किया गया। वही उन्हें बालिका व बालिकाओं का बाल विवाह न करें यदि बाल विवाह करते हुए पाये जायेगे तो उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा मन्दिर के मुख्य पुजारी को रजिस्ट्रर बनाने एवं शादी करने आये विवाहित जोडों का आधार कार्ड लेकर रखने के लिए बताया गया।रेलवे स्टेशन पडरौना में मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति रोकने के लिए कार्यवाही की गयी और लोगों को मिशन शक्ति, साईबर अपराध से सम्बन्धित अभियान के बारे में जानकारी दी गई व हैल्पलाईन नं0 1090 ,112,1076,181 व 1930 सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारें में बालक, बालिकाओं के सम्बन्ध में शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
0 2,503 1 minute read