
आंधी तूफान बरसते पानी में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर की महाआरती हुआ संपन्न
प्राकृतिक आपदा के बावजूद भी महाआरती को लेकर भक्तों में जोश और उत्साह, हनुमान लला का साक्षात आशीर्वाद…
आज जब प्रकृति का प्रकोप सक्ती नगर के हर गली मोहल्लों में हावी रहने के साथ ही विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बाधित होने के बावजूद श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के महाआरती में भक्तों का जोश और उत्साह हनुमान लला का साक्षात आशीर्वाद है यह बात अधिवक्ता चित रंजय पटेल ने कहते हुए बताया कि भव्य महाआरती को एक साल पूरे होने बाद आज 53 वें मंगलवार की महाआरती में पंडित अनिल दुबे बायंग ने शामिल होकर हनुमान लला को इक्यावन दीपों की महाआरती समर्पित किया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी ओम वैष्णव के आरती पूजन संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा फोटोग्राफी अमित तंबोली ने किया ।
पश्चात महाआरती में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए पंडित अनिल दुबे ने कहा कि महाआरती की भव्यता के बारे में सोसल मीडिया से पहले भी जानता रहा हूं पर प्रभु कृपा से आज साक्षात हनुमान जी महाआरती में शामिल होना मेरे लिए विशेष अनुभव है खासकर जब आंधी तूफान, बारिश की बाधा पार करते हुए प्रभु के दरबार में हाजिरी मिली जिसके लिए मैं हनुमान लला के साथ ही श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के शुक्रगुजार हूं ।
आज प्रातः श्रृंगार दोवेंद्र जायसवाल तथा भोग प्रसाद यातायात पुलिस थाना सक्ती की ओर से चढ़ाया गया। हनुमान लला का सिंदुर भिषेक रौनक यादव,अंजू चौहान, रामगोपाल देवांगन,विकास कुमार बरेठ तथा सुंदर काण्ड जया भरत खरे, श्याम रावलानी, राजेश अग्रवाल, प्रथम शर्मा, पूनम साहू, बंशीलाल देवांगन के द्वारा कराई गईं तो वहीं आयोजन को सफल बनाने दिनेश साहू, महेंद्र गबेल, रिंकू निर्मलकर, सोनू देवांगन, अरविंद देवांगन, वीरेंद्र देवांगन आदि ने सपरिवार सक्रिय सहभागिता निभाया। आज दिनेश साहू सोनू के द्वारा मंदिर को श्री सिद्ध हनुमान मंदिर को क्लॉथ बैग को भेंट की गई ।