एक पिता ही बना अपनी बेटी के सुहाग का कातिल
कानपुर नगर
कानपुर 22 मई 2024। ऑनर किलिंग ने एक और युवक की जान चली गई। सचेंडी थाना क्षेत्र में विगत 18 मई को हुई अजय कमल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है ,हत्या का षड्यंत्र रचने वाला मास्टरमाइंड अजय कमल का ससुर निकला । शादी के बाद चौथी पर बेटी के प्रेमी अजय के साथ भाग जाने से वह काफी आहत था। 18 मई 2024 की रात सचेंडी में टोयोटा शोरूम के पास हाईवे के किनारे भीसार गांव निवासी 22 वर्षीय प्राइवेट फैक्ट्री कर्मी अजय कमल का शव मिला था, पोस्टमार्टम में गला कसकर हत्या की पुष्टि की गई । पुलिस ने मृतक के पिता कन्हैया की तहरीर पर 9 लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की ।
डीसीपी पश्चिम विजय दुल ने बताया कि मृतक अजय कमल के घर के सामने रहने वाले राज बहादुर की बेटी आकृति उर्फ लकी से प्रेम संबंध थे ।17 मई 2023 को आकृति का विवाह रनिया निवासी समर प्रताप से हुआ था इसके बाद आकृति चौथी में मायके आ गई और अजय के साथ घर से भाग गई ।आकृति के पिता राजबहादुर ने अजय समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया । आकृति ने अपनी मर्जी से अजय के साथ जाने की बात कही बाद में दोनों ने विवाह कर लिया तथा गांव छोड़कर चकरपुर में किराए पर कमरा लेकर रहने लगे। करीब साल भर से दोनों साथ में रह रहे थे और आकृति और अजय की हरकत से आकृति के पिता राजबहादुर और परिजन नाराज थे।इस पर राज बहादुर ने अजय कमल की हत्या करने की साजिश के तहत आकृति की मां ललती देवी को पड़ोसन मीना ने महावीर उर्फ नन्हे से मिलवाया। आरोपियों ने नन्हे को अजय से दोस्ती करने के लिए अजय के कमरे के पास ही कमरा दिलवाया, साजिश के तहत अजय से दोस्ती कर ली। नन्हे ,अजय कमल व अजय कमल के बहनोई सुरजीत के बीच अक्सर शराब पार्टी होने लगी जिसका खर्चा नन्हें उठाता था।
साजिश के तहत 17 मई की शाम 6:00 बजे के बाद नन्हे ने फैक्ट्री के बाहर से अजय की लोकेशन किसान नगर फैक्ट्री रेलवे पुल के पास राज बहादुर के बेटे शरद को दी ।शरद और दोस्त सत्यम एक वैन से आए और अजय को अगवा कर वैन में डाल कर ले गए और अजय की गमछा से गला घोट कर हत्या कर दी । शव को टोयोटा शोरूम चकरपुर के आगे फेंक दिया ।
पुलिस ने महावीर उर्फ नन्हे,राजबहादुर,शरद, सत्यम उर्फ अमन,और मीना को गिरफ्तार किया है,
डीसीपी वेस्ट ने इंस्पेक्टर जसवंत सिंह और टीम को 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की।