Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

_जीआरपी व स्थानीय पुलिस की संयुक्त बैठक में ग्रामीणों को किया गया जागरूक

रूदौली(अयोध्या)।
राजकीय रेलवे पुलिस बाराबंकी व कोतवाली रूदौली की पुलिस द्वारा रेवले लाइन के किनारे बसे क्षेत्र के रौजागांव
(मदद अली का पुरवा) में ओवर ब्रिज के नीचे आस पास के कई गांवों के ग्रामीणों को एकत्रित कर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ट्रेन पर हो रही पत्थरबाजी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
राजकीय रेलवे पुलिस बाराबंकी के थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेन पर पत्थरबाजी करना एक प्रकार का अपराध है जिसे कारित करने से ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को खतरा हो सकता है।
कोतवाल रूदौली देवेंद्र सिंह ने भी लोगों को ट्रेन में पत्थर मारने जैसी घटनाओं के प्रति जागरूक किया और इससे होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में प्रमुख रूप से जीआरपी थानाध्यक्ष बाराबंकी देवेंद्र कुमार द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक रूदौली देवेंद्र सिंह कोतवाली रूदौली के उपनिरीक्षक कपिल सिंह यादव, कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल हरेंद्र यादव, जीआरपी कांस्टेबल आनंद यादव, श्री हंस इंटर कॉलेज के प्रबंधक सतीश कुमार यादव, प्रधान टाण्डा खुलासा अनिल कुमार, प्रधान रौजागांव अखिलेश लोधी, अनिल कुमार यादव, तेज बहादुर, मास्टर शिव प्रसाद यादव, मास्टर एखलाक अहमद, जितेंद्र कुमार, सहित अन्य कई गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!