
टाइटल : शेखपुरा के समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में अपर समाहर्ता सिंह की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया.
👉 शेखपुरा / समाहरणालय स्थित मंथन सभागार : शेखपुरा में मंगलवार को अपर समाहर्ता सियाराम सिंह की अध्यक्षता में जिला राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक समहरणालय स्थित मंथन सभागार मेंसंपन्न की गई.इस बैठक में सर्वप्रथम राजस्व संग्रहण के संबंध में समीक्षा करते हुए, शेखपुरा के अपर समाहर्ता द्वारा सभी अंचलाधिकारी तथा राजस्व कर्मचारियों को अपने-अपने लक्ष्य बनाकर कार्य करने का आदेश दिया गया ताकि अधिक से अधिक राजस्व की वसूली की जा सके। बताते चले की अपारसम्हर्ता ने बताया कि गत वर्ष में प्राप्त राजस्व संग्रहण की तुलना में इस बार और अधिक राजा संग्रहण का लक्ष्य सभी संबंधित पदाधिकारी कर्मचारियों को दिया गया है।
👉 बताते चले की संबंधित पदाधिकारी को माननीय उच्च न्यायालय एवं सीडब्लुजेसी /एमजेसी आदि से संबंधित मामलों का ससमय निष्पादन प्राथमिकता के साथ करने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही सभी अंचलाधिकारी को अपने स्तर से राज्यों से जुड़े लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पादन करने तथा अंचला बार राजस्व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक कर शिविर का आयोजन भी करने का दिशा निर्देश दिया गया ताकि अधिक से अधिक राजस्व की वसूली की जा सके। ऑनलाइन दाखिल खारिज, परिमार्जन, अतिक्रमण आदिलंबित आवेदनों को ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिला राजस्व पदाधिकारी सभी अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी इत्यादि सभागार में उपस्थित थे।
👉 इसे भी पढ़ें :अनियमितता मामले में मालदा पंचायत के सचिव ताहिर इमाम किए गए निलंबित।