
सहसवान पुलिस ने दस किग्रा डोडा छिलका सहित दो को किया गिरफ्तार
बदायूं। जनपद के कोतवाली सहसवान पुलिस ने 10.388 किग्रा डोडा छिलका सहित दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन व प्रभारी थाना सहसवान के नेतृत्व में मादक पदार्थ की बिक्री व तस्करी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सहसवान पुलिस द्वारा आज दो अभियुक्तो राहुल पुत्र मांगीलाल निवासी ग्राम भगवानपुरा थाना पारोली जनपद भीलवाडा राजस्थान एवं जिया गौड पुत्र मांगू गौड निवासी जोडडास कालोनी थाना प्रतापनगर जनपद भीलवाडा राजस्थान को मय 10 किग्रा 388 ग्राम डोडा सहित गिरफ्तार किया है। बरामदगी के आधार पर थाना सहसवान पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।













