उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमथुरा

यातायात को नियंत्रित कर रहे ट्रैफिक कर्मी से आइस क्रीम भरे ई रिक्शा चालक ने की मारपीट

यातायात को नियंत्रित कर रहे ट्रैफिक कर्मी से आइस क्रीम भरे ई रिक्शा चालक ने की मारपीट

मथुरा । सोमवार को छटीकरा स्टेट बैंक चौराहे पर वाहनों को नियंत्रित कर रहे यातायात कर्मी से आइस क्रीम भरे ई रिक्शा चालक ने मारपीट करदी । और झट से भाग निकला प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल पवन कुमार सोमवार को स्टेट बैंक चौराहा छटीकरा पर वाहनों के जाम को खुलवा रहे थे। इसी बीच गलत दिशा से आते आइस क्रीम भरे ई रिक्शा चालक को ट्रैफिक कर्मी ने जाम का हवाला देते हुए सही दिशा से आने को कहा। इसी से ई रिक्शा चालक उग्र हो गया। और ट्रैफिक पुलिस कर्मी पवन कुमार को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा। ट्रैफिक कर्मी ने इसका विरोध किया । तो ई रिक्शा चालक ने मार पीट कर डाली । राहगीरों ने ट्रैफिक कर्मी को बचाया। मोका मिलते ही ई रिक्शा चालक भाग निकला । ट्रैफिक कर्मी ने घटना की सूचना ट्रैफिक कंट्रोल रूम और जैंत पुलिस को दी । मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी जैंत अजय कुमार वर्मा ने मारपीट करने वाले ई रिक्शा चालक की काफी तलाश की मगर वह हाथ नहीं लग सका । ट्रैफिक पुलिस कर्मी पवन कुमार ने बताया कि मारपीट करने वाला ई रिक्शा चालक छटीकरा में किराए पर रहता है। उसके नाम पते की जानकारी की जा रही है। नाम पता मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। घटना एसपी ट्रैफिक,एसपी सिटी के संज्ञान में भी है। थाना जैंत के प्रभारी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी से मारपीट करने वाले ई रिक्शा चालक को तलाशा जा रहा है। हर हाल में पकड़ कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

राजकुमार गुप्ता

जिला संवाददाता मथुरा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!