बाड़े में लगी आग
खेती में काम आने वाले पाईप, चारा एवं अन्य सामान जलकर हुए खाक
जयपुर . निकटवर्ति ग्राम पहाड़िया में चामुण्डा माता पदमार्ग के पास में स्थित एक बाड़े में आग लग जाने की वजह से बाड़े में कुएं से खोलकर रखे हुए 400 फिट पाईप, जानवरों का चारा एवं कण्डे और बाड़ जलकर राख हो गयी। आग लगने के बाद गांव में सनसनी फेल गई| जानकारी के अनुसार पहाड़िया निवासी कैलाश बैरवा पुत्र गोपीचन्द बैरवा निवासी बैरवा की ढाणी माता जी की सीढियों के पास स्थित बाड़े में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। आग लगने का पता बाड़े में से उठ रही धुओं से लगा जिसके बाद ग्रामीणों ने पानी के निजी साधनों से आग पर काबू पाया एवं सूचना के बाद पुलिस एवं ग्राम पंचायत सरपंच रामावतार शर्मा मौके पर पहुंचे एवं मौका मुआयना किया। मौका मुआयना करने के बाद आश्वासन दिलवाया कि सरकार से मुआवजा दिलवाने की कोशिश की जाएगी।