बलरामपुर अनिल यादव :- बलरामपुर जिला के वनपरिक्षेत्र धमनी अंतर्गत ग्राम पंचायत मरमा में जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए व्यक्ति रामा यादव पिता बिंधन यादव पर जंगली सूअर द्वारा गंभीर हमला किया गया। जिसमें रामा यादव द्वारा जंगली सूअर से लड़ाई कर बाल बाल बच्चे फिर जंगल से रामायादव किसी प्रकार गांव तरफ पहुंचे और पूरी जानकारी गांव वाले को बताएं। गांव में पता चलते ही वन विभाग को सूचना दिया गया, सूचना मिलते ही वन विभाग के टीम तुरंत गांव पहुंचा और रामा यादव को देखकर बात चित कर जानकारी लिया तथा वन विभाग के दरोगा के द्वारा तत्काल सहायता के रुप में 1000 रुपये उनके परिवार को प्रदान किया तथा हलात को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए समूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज 108 एम्बुलेंस वाहन के द्वारा भेजा गया।
3,264 1 minute read