*
कथा के दूसरे दिन रविवार को सरस कथा वाचक व्यास रेखा रानी शास्त्री सहित कई पंडितों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर भागवत कथा का शुभारंभ किया है। कथा वाचक रेखा रानी शास्त्री ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। यह कल्पवृक्ष के समान है। भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है, वही साक्षात भागवत है। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। कथा व्यास ने पांडवों के जीवन में होने वाली श्रीकृष्ण की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया।
कहा कि परीक्षित कलियुग के प्रभाव के कारण ऋषि से श्रापित हो जाते हैं। उसी के पश्चाताप में वह शुकदेव जी के पास जाते हैं। भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश है, जो जीवन में परेशानियों का उत्तम समाधान देती है। साथ ही जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करती है।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया
पूर्वा पट्टी| यहां गमा देवी मंदिर में भागवत सप्ताह के दूसरे दिन कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयकारे व पुष्प वर्षा के साथ कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें अजीत प्रधान जी पवन राजपूत, नीलू राजपूत, अनिल राजपूत, प्रेमचंद्र राजपूत, इत्यादि समस्त ग्राम वासियों ने कथा का आनंद लिया। रिपोर्टर – अमरेंद्र कुमार बिधूना औरैया