
हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज में कारोबारी ने शिक्षक को पीटा,प्रधानाचार्य से की अभद्रता
अलीगढ़ (शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट) महानगर के हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज परिसर में बाहरी बच्चों के क्रिकेट खेलने से रोकने के विवाद में बड़ा झगड़ा हो गया । बच्चों से विवाद की सूचना पर पहुंचे कारोबारी आदि ने शिक्षक से मारपीट करते हुए बीच में आईं प्रधानाचार्या से अभद्रता कर धक्का – मुक्की कर दी । इसे लेकर बात बढ़ गई और खबर पर पुलिस भी आ गई । मामले में फिलहाल प्रधानाचार्या की ओर से कारोबारी आदि पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । वहीं देर शाम तक कारोबारी पक्ष भी अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कराने को प्रयासरत रहा । मगर सफलता नहीं मिली । हुआ यूं कि शहर के कुछ बच्चे एचबी इंटर कॉलेज मैदान में शनिवार सुबह क्रिकेट खेल रहे थे । इसी बीच करीब साढ़े सात बजे विद्यालय के प्रॉक्टर शिक्षक व अन्य स्टाफ वहां पहुंचा । खेल रहे बाहरी बच्चों से यह कहते हुए जाने को कहा कि अब यहां प्रार्थना होगी ।
आरोप है कि बच्चों ने मैच समाप्त होने की बात कही तो शिक्षक ने उनका बल्ला और गेंद छीन लिए । परिजनों का आरोप है कि अध्यापक ने बच्चों को पीटा भी और कैंपस में बंद कर लिया । इसी सूचना पर बच्चों के परिजन व कारोबारी आदि पहुंच गए और उनका कॉलेज के स्टाफ से विवाद शुरू हो गया । प्रधानाचार्या के कक्ष में पहुंचकर कारोबारी गौरव हरकुट , आयुष माहेश्वरी , अनुज वार्ष्णेय आदि चार पांच अन्य अज्ञात ने शिक्षक रवि बाबू को पीट दिया । बीचबचाव करने आई प्रधानाचार्या अर्चना वार्ष्णेय से भी धक्का मुक्की व हाथपाई कर दी । बचाव में शिक्षक की ओर से भी मारपीट की गई । इस घटना का
वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।