Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर ने सामान्य लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत गोष्ठी कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कुशीनगर-पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर सुरेश राव ए0 कुलकर्णी द्वारा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल की उपस्थिति में पुलिस लाइन्स सभागार में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ सामान्य लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत व कानून व्यवस्था एवं अपराध की समीक्षा गोष्ठी की गई । गोष्ठी में समस्त क्षेत्राधिकारियों/ थाना प्रभारियों को चुनाव प्रक्रिया शान्तिपूर्ण तथा निष्पक्ष ढंग से कराने हेतु निर्देश दिये गये तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही गयी और साथ ही उपस्थित सभी को निर्दैश दिये गये कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार से बाधा उत्पन्न करने वाले के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करें। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा उनके थाना क्षेत्र की स्थिति, अपराध की प्रवृत्ति, क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई । जनपद की सीमा बिहार बॉर्डर से सटे होने के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं जैसे अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी आदि की रोकथाम हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु एवं पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति अच्छा रखने के निर्देश दिए गए। जुआ, मिलावटी शराब, और अन्य विषयों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही पेंडिंग पड़े कार्यों/विवेचनाओं को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने तथा माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशो का पूरी तरह पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह , अभिनव त्यागी , सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!