Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

कैम्प से दुरस्थ ग्रामीण इलाको के लोग होंगे लाभांवित : डॉ0 गौतम गौरव

कसया, कुशीनगर, टीबी मुक्त पंचायत बनाने हेतु प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी यूनिट कसया के अन्तर्गत डुमरी जूनियर हाईस्कूल में शुक्रवार को सेंटर फॉर हेल्थ रिसर्च एवं इनोवेशन सी 19 कार्यक्रम एवं टीबी यूनिट के कर्मचारियों के सहयोग से निःशुल्क टीबी जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 90 मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर उनकी जांच की गयी।

कैम्प का शुभारंभ डॉ० गौतम गौरव द्वारा किया गया। इस दौरान डा0 श्री गौतम ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य कैम्प से दुरस्थ ग्रामीणों इलाको के लोग लाभांवित होंगे क्योकि उनके घर के पास ही जाँच एवं उपचार की व्यवस्था निःशुल्क होती है। तो वही वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र ने कहा कि समय समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।

हेल्थ कैम्प में कुल आये लगभग 90 मरीजो का सीएचओ मोनिका एवं गुड़िया शर्मा द्वारा उनके स्वास्थ्य का परीक्षण जैसे-बीपी, सुगर की जाँच की गयी तथा दवाओं का भी वितरण किया गया तो वही एसटीएस शाहिद अंसारी द्वारा सम्भावित टीबी रोगियो की काउंसलिंग की गयी।

सी19 कार्यक्रम के जिला पर्यवेक्षक अमरीष शुक्ला एवं उनकी टीम में समुदाय समन्वयक सतेंद्र कुमार एवं रेडियोग्राफर हरिओम मिश्र द्वारा कुल लगभग 80 मरीजो का चेस्ट एक्सरे किया गया जिसमें 01 सम्भावित रोगी एक्सरे में पॉज़िटिव पाये गया तथा 10 सम्भावित व्यक्तियों के बलगम के नमूने एकत्रित कर माइक्रोस्कोपी एवं सीबीनाट के लिये लाया गया।

इस दौरान एएनएम आरती देवी, संगिनी सुमित्रा एवं आशा उर्मिला देवी, गीता देवी, संध्या देवी, सैम्पल ट्रांसपोर्टर धनश्याम प्रसाद सहित ग्रामीण पुरुष महिलाएं उपस्थित रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!