चुनाव का बहिष्कार करेंगे तो दब जाएगी आवाज : जगत सिंह नेगी काजा में प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि टशीगंग के लोग चुनाव का बहिष्कार कर अपने मत के अधिकारों को खत्म न करें बल्कि अपने मत का प्रयोग कर सही उम्मीदवार को चुनें। विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग में मतदाताओं को समझाया की इस तरह चुनाव का बहिष्कार कर वो अपने ही अधिकारों को खत्म कर रहे है। अपने हक के लिए आवाज उठाने के लिए एक वोट का अधिकार ऐसा है, जिसकी टाशीगंग पहुंचे बागवानी मंत्री जगत सिंह ने ग्रामीणो से की मतदान करने की अपील की ताकत पर आप अपनी आवाज को कहीं पर भी उठा सकते है। अगर आप चुनाव का बहिष्कार करेंगे तो आपकी आवाज भी दब जाएगी।
2,503 1 minute read