वेश प्रतियोगिता से परखा स्वच्छता का गुण
खैर रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज वेश प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों में से सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को वेश के आधार पर चुना गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य | यशवीर सिंह ने कहा कि वेश प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में उनके वेश को पूर्ण एवं स्वच्छ रखने का भाव जगता है । सभी विद्यार्थियों ने | उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रतियोगिता में हरशिव , नर्सरी , यशिका , एल के जी , आर्या तिवारी , यू के जी , व्योम , प्रथम , प्रज्ञांशु , द्वितीय , मानवी सिंह , तृतीय , घनेंद्र , चतुर्थ , पंचम , यशिका , मोहित , षष्ठम , काव्या , सप्तम , नैतिक एवं आदित्य अष्टम खुशी जादौन , धैर्य प्रताप सिंह कक्षा नवम , प्राची शर्मा एवं शौर्य जादौन कक्षा दशम , तनिष्का एवं ललित , कक्षा | द्वादश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डा . पंकज कुमार , शिखा यादव , अतुल शर्मा , दिनेश पाल , नीलम , अंजू , विजय का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।