Lok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

वेश प्रतियोगिता से परखा स्वच्छता का गुण

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

वेश प्रतियोगिता से परखा स्वच्छता का गुण

 

खैर रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज वेश प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों में से सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को वेश के आधार पर चुना गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य | यशवीर सिंह ने कहा कि वेश प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में उनके वेश को पूर्ण एवं स्वच्छ रखने का भाव जगता है । सभी विद्यार्थियों ने | उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रतियोगिता में हरशिव , नर्सरी , यशिका , एल के जी , आर्या तिवारी , यू के जी , व्योम , प्रथम , प्रज्ञांशु , द्वितीय , मानवी सिंह , तृतीय , घनेंद्र , चतुर्थ , पंचम , यशिका , मोहित , षष्ठम , काव्या , सप्तम , नैतिक एवं आदित्य अष्टम खुशी जादौन , धैर्य प्रताप सिंह कक्षा नवम , प्राची शर्मा एवं शौर्य जादौन कक्षा दशम , तनिष्का एवं ललित , कक्षा | द्वादश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डा . पंकज कुमार , शिखा यादव , अतुल शर्मा , दिनेश पाल , नीलम , अंजू , विजय का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!