अन्य खबरेताज़ा ख़बरें
Trending

स्कूल और किताबी पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियो को बाहरी परिवेश का ज्ञान जरूरी : - गौरव गुप्ता

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

स्कूल और किताबी पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियो को बाहरी परिवेश का ज्ञान जरूरी : – गौरव गुप्ता

 

 

आज जय श्री मॉडर्न पब्लिक स्कूल महेंद्र नगर , अलीगढ़ के कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यार्थियों का एक दल मंगलयातन तीर्थ धाम एवं मुकुंदपुर स्थित क्रिस्टल वेब वाटर पार्क में क्रियाकलाप के लिए गया । क्रियाकलाप दिवस के तहत आज विद्यार्थियों ने मंगलायतन तीर्थ धाम में भगवान महावीर के दर्शन किए एवं वाटर पार्क में जमकर धमाल और मस्ती की । लगभग 100 से अधिक छात्र – छात्राओं ने इस भ्रमण दल में प्रतिभाग किया । इस दौरान विद्यालय के प्रबन्धक गौरव गुप्ता , प्रधानाचार्या रुचि वार्ष्णेय , शिक्षिका जया वार्ष्णेय , कु . प्राची , कौशल राठौर , शिवान राठौर , सपना वर्मा , संगीत शिक्षक सतीश कुमार , प्रियंका शर्मा आदि मौजूद रहे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!