कटनी। अक्षय तृतीया कल 10 मई शुक्रवार को है, किंतु बाजार से रौनक गायब है। ज्योतिषियों की माने तो इस बार गुरु और शुक्र ग्रह अस्त होने कारण विवाह आदि शुभ कार्य नहीं हो सकेंगे। शायद यही कारण हो सकता है कि जो ग्राहकों को दुकानों पर जाने से रोक रहा है। मेनरोड, सराफा बाजार, बर्तन बाजार, कपड़ा में दुकानों पर खरीदार नहीं पहुंच रहे हें जबकि अक्षय तृतीया आने से एक माह पहले ही खरीदारी शुरू हो जाती है। लोग अक्षय तृतीया की तैयारी में लग जाते थे आज असमय पानी गिरने से भी व्यापारी हुए परेशान।
2,502 Less than a minute