Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

हाईटेंशन तार के पोल पर चढ़ा युवक: करीब चार घंटे तक युवक ने किया हंगामा, युवक का आरोप 4 दिनों से पुलिस ने थाने में बैठाकर रखा था

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर । अम्बेडकर नगर में अहिरौली थाने पर कई दिनों से बैठाया गया सिर फिरा युवक सुबह में थाने से भाग कर हाईटेंशन तार के पोल पर चढ़ गया। करीब चार घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद युवक को नीचे उतारा गया। इस दौरान नीचे उसकी प्रेमिका उसे मनाने में लगी रही। प्रशासन को युवक को उतारने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। आरोप है कि युवक को 4 दिनों से पुलिस ने थाने में बैठाकर रखा था।सूचना के अनुसार अहिरौली थाना इलाके के दरबन गांव निवासी अंकुश गुप्ता इसी थाना इलाके के एक गांव निवासी युवती से प्रेम करता था। बताया जाता है कि तीन दिन पहले युवती के पिता से प्रेमी युवक का किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद युवती के पिता की सूचना पर पुलिस युवक को पकड़ कर थाने ले गयी और तीन दिन तक हिरासत में रखा।बताया जाता है कि बुधवार सुबह युवक शौच करने के बहाने थाने से भाग गया और कुछ दूर पर दरबन गांव के बगल स्थित हाईटेंशन तार के पोल पर चढ़ गया। युवक के थाने से भागकर पोल पर चढ़ने की सूचना पर हड़कम्प मच गया और थानाध्यक्ष विवेक वर्मा सीओ तथा अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पंहुच गए। युवक को पोल से उतरने की कोशिश करने लगे, लेकिन युवक मीडिया को बुलाने पर अड़ा रहा।मीडियाकर्मियों के पहुंचने के बाद युवक पोल से उतरा। युवक ने बताया कि वह एक लड़की से प्रेम करता था और उससे शिव बाबा में शादी भी कर लिया है, लेकिन चार दिन पहले युवती के पिता से उसकी कहासुनी हो गयी थी। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उसे तीन दिन से हिरासत में लिया था। पुलिस कुछ खाने को नहीं देती और टॉर्चर करती थी, जिससे आज वह थाने से भागकर पोल पर चढ़ गया। युवक ने बताया कि वह चाहता है कि वह युवती के साथ रहे और इसमें कोई विवाद न करे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!