
*बड़ी खबर अंबेडकर नगर ।।*
*क्या सब आलापुर के लोग जाम के जाम में जूझने को होंगे मजबूर,*
आलापुर तहसील क्षेत्र के रामनगर बाजार में प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझ रहे वाहन संचालन एवं राहगीर के लोग,,,,
रामनगर चौक के चारों तरफ दुकानदारों द्वारा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध आक्रमण के चलते रागिरो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
प्रतिदिन जाम के जाम में घंटे तक जाम से जूझने को मजबूर होते हैं ग्रामीण एवं राहगीर के लोग,,
आखिर में अवैध आक्रमण किए हुए लोगों से कब छुटकारा करेंगे जिम्मेदार अधिकारी लोग,,,,
पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की कर शैली एवं उदासीनता पर उठ रहा सांवरिया निशान,,
*कहीं ऐसा तो नहीं है कि अवैध कब्जा किए गए दुकानदारों से हर महीना मोटी रकम तो नहीं जाती है,,,*