
*मालीपुर पुलिस टीम द्वारा NDPS Act आर्म्स एक्ट में एक गिरफ्तार*
अम्बेडकर नगर।पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर महोदय डॉ० कौस्तुभ द्वारा अपराध तथा अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी तथा क्षेत्राधिकारी जलालपुर के कुशल पर्वेक्षण में, शिवांगी त्रिपाठी थानाध्यक्ष मालीपुर के नेतृत्व में दिनांक 07.05.2024 को समय 7.35 बजे दौराने क्षेत्र भ्रमण मुखबिर खास की सूचना पर उ0नि0 हवलदार सिंह यादव मय हमराही कर्म० गण द्वारा बाभनपट्टी रोड सोनू पुत्र संत प्रसाद पाण्डेय के ट्यूवेल के सामने बहद ग्राम मंसूरपुर से एक व्यक्ति जिसका नाम रियासुद्दीन पुत्र स्व० गुलाम नवी नि० हासिमपुर थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 27 वर्ष है, को 11.25 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त रियासुद्दीन उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 112/2024 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर मा० न्यायालय भेजा गया ।