
टोल कर्मचारियों की बदसलूकी एवं मारपीट का विडियो वायरल
*टोल कर्मचारियों की मनमर्जी* *बोलोरो गाड़ी में सवार* *महिलाओं-पुरुषों से* *बदसलूकी मारपीट का विडियो* *वायरल*ओसियां तहसील के सिरमाडी ग्राम के टोल प्लाजा की घटना टोलकर्मियों द्वारा फास्ट ट्रैक से टोल नहीं काट कर डबल रुपए बोलोरो गाड़ी के चालक से मांग की गई तो बोलोरो चालक ने गाड़ी पर लगें फास्ट ट्रैक से काटनें का हवाला दिया गया तो टोल कर्मचारियों ने गाड़ी में सवार महिलाओं-पुरुषों कों धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी गई जिससे महीलाओं एवं बुजुर्ग के चोटें आई मामला जोधपुर ग्रामीण ओसियां थाना क्षेत्र टोल का है 5 जनों को गिरफ्तार किया गया है बताया जा रहा है कि सभी यात्री भीनमाल के रहने वाले बताया जा रहे हैं तथा धार्मिक स्थल ओसियां के पास पड़साला गांव में गाले के भोमियाजी के थान जा रहे थे*थाना अधिकारी सुल्तान सिंह* ने बताया कि पिछले टोल पर रुपए देकर टोल चुकाया गया था लेकिन सिरमाडी टोल पर फास्ट ट्रैक से टोल काटने को के हाथ में लोहा के सरीया, डंडे विडियो में देखें गये है तथा बोलोरो सवार महिलाओं-पुरुषों कों धमकाते हुए भी नजर आ रहे हैं
रिपोर्टर श्यामलाल वन्दे भारत न्यूज़ फलोदी