हाटा,कुशीनगर,भाजपा शासन में पिछले 10 वर्षों में देश व प्रदेश में अपराध मुक्त हुआ l और कानून का राजा स्थापित हुआ l पीएम मोदी के कुशल शासन में देश को विश्व पटल पर नेतृत्व करने की स्थिति में खड़ा कियाl यह कहना है कुशीनगर से तीन बार के विधायक रहे व पांच साल यूपीए सरकार में मंत्री रहे कुंवर आर,पी,एम सिंह पूर्वांचल की शान रहे l आपको बताते चलें कि पूर्वांचल में कुंवर आर,पी,एन सिंह की बड़ी डिमांड, तीन बार विधायक रहते हुए 5 साल यूपीए सरकार में मंत्री रहते हुए स्वच्छ छवि के व्यक्ति पूर्वांचल के युवाओं के प्रेरणास्रोत बस्ती सिद्धार्थनगर संत कबीर नगर महाराजगंज देवरिया आजमगढ़ मऊ सलेमपुर कुशीनगर आदि जगहों पर लोकप्रियता रहते हुए झारखंड प्रदेश में डिमांड है और सीमावर्ती बिहार के जिलों में भी उनके साथ शाया की तरह रहने वाले उदयवीर सिंह अरविंद गुप्ता संतोष जायसवाल मनीष जायसवाल विधायक पडरौना, दिनेश सिंह, गुड्डू मल,संतोष कनौजिया,शमशेर मल,संतोष श्रीवास्तव,पीयूष सिंह, प्रिंस सिंह, प्रदीप मोदनवाल,सोनू सिंह, हजारों कार्यकर्ता लोकप्रियता बरकरार है l
2,527 1 minute read