*विशाल हरे भरे पीपल के पेड़ को काट दिया*
*जल जीवन मिशन के तहत या पेड़ आडे आ रहा था*
*जल जीवन मिशन तो एक बहाना है ।*
अम्बेडकरनगर जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा ग्यासपुर में विशाल हरे भरे पीपल के पेड़ को काट दिया गया प्रधान द्वारा पता किया गया तो पता चला जल जीवन मिशन के तहत या पेड़ आडे आ रहा था
यह पीपल का पेड़ कई वर्षों से लोगों को ऑक्सीजन देने का कार्य कर रहा था लेकिन यह भी भ्रष्ट अधिकारियों के भेट चढ़ गया ऐसे विशाल पेड़ को तैयार होने में कई वर्षों लग जाते हैं लेकिन जो 1 मिनट में इसको काट दिया गया जल जीवन मिशन तो एक बहाना है । वैसे ही वायु में प्रदूषण फैल रहा है जिसके लिए सरकार हर वर्ष वृक्षारोपण का कार्यक्रम चुराकर वृक्ष को लगता है उसमें से कोई वृक्ष तैयार नहीं हो पता है सुख जाते हैं लेकिन हर वर्ष कई लाखों के तादात में हरे पेड़ों की कटान हो जाती है अगर यही हाल रहा तो मनुष्य का जीवन खतरे में पड़ सकता है फिलहाल अगर जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को समय रहते नहीं चेता तो जीवन में बड़े संकटों का सामना करना पड़ सकता है