Uncategorizedताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

पन्ना- मुर्दे की जान खतरे में पवई जनपद के अंतर्गत ग्राम बेलडावर में बने छतिग्रस्त मुक्तिधाम शेड से मुर्दे परेशान

पन्ना- मुर्दे की जान खतरे में पवई जनपद के अंतर्गत ग्राम बेलडावर में बने छतिग्रस्त मुक्तिधाम शेड से मुर्दे परेशान

पन्ना-  मुर्दे की जान खतरे में पवई जनपद के अंतर्गत ग्राम बेलडावर में बने छतिग्रस्त मुक्तिधाम शेड से मुर्दे परेशान सरपंच /सचिव की मनमानी इतनी हावी है कि ग्राम  में बने मुक्ति धाम लगभग 2 वर्ष से टूटा पड़ा है परन्तु कोई सुधार कार्य  नही कराया गया  उक्त मुक्तिधाम  शेड में अब तो झाड़ियां भी निकल आयी है तेज धूप व आगे बरसात में ग्राम के लोगो को दाह संस्कार करने में भारी कष्ट व पीड़ा होती है सुधार कराए जाने हेतु ग्रामवासियों ने मांग की है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!