
💥 *बड़ी खबर*💥
*टीका लगवाने के लाभ टीटीएस सिंड्रोम से जुड़ी बीमारियों से कहीं अधिक हैं।*
केरल में नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) कोविड टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष डॉ जयदेवन ने कहा, ” कुछ टीकों के इस्तेमाल के बाद थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) के कुछ दुर्लभ मामले सामने आये हैं। हालांकि, टीका लगवाने के लाभ टीटीएस सिंड्रोम से जुड़ी बीमारियों से कहीं अधिक हैं। कोविड वैक्सीन ने निस्संदेह लोगों की जान बचाई है’।आपको बता दें TTS सिंड्रोम एक दुर्लभ स्थिति है टीका लगवाने के बाद इसके विकसित होने की संभावना बेहद कम है। उनका यह बयान एस्ट्राजेनेका कंपनी की ओर से अदालत के सामने इस स्वीकारोक्ति के बाद आया है कि उनके द्वारा बनायी गई कोविड वैक्सीन कोविशील्ड और वैक्सजेवरिया कुछ मामलों में टीटीएस का कारण बन सकती है।
*क्या हैं टीटीएस सिंड्रोम के लक्षण-*
★लगातार और गंभीर सिरदर्द
★धुंधली दिखना
★सांस लेने में परेशानी
★सीने में दर्द होना
★पैरों में सूजन आना
★पेट में दर्द
★इंजेक्शन वाली जगह पर सूजन या लालिमा
★हाथों या पैरों में कमजोरी या सुन्नपन
★दौरा पड़ना