Lok Sabha Chunav 2024ताज़ा ख़बरें

पहले दिन कुल 23 प्रत्याशियों ने 35 सेट में नामांकन पत्रों को खरीदा। जबकि एक प्रत्याशी ने नामांकन भी कर दिया।

आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए 29 अप्रैल 2024  सोमवार से नामांकन शुरू हो गया सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक नामांकन पत्र खरीदने व दाखिल करने का समय था। पहले दिन कुल 23 प्रत्याशियों ने 35 सेट में नामांकन पत्रों को खरीदा। जबकि एक प्रत्याशी ने नामांकन भी कर दिया।  लोक सभा 69-आजमगढ़ के लिए जनराज्य पार्टी से पारस यादव, निवासी ग्राम सलेमपुर (खोदादपुर) पोस्ट सुल्तानीपुर, ब्लाक व थाना जहानागंज, आजमगढ़ द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। नाम निर्देशन पत्र क्रय करने वालों में सोहित यादव उर्फ सच्चे लोहिया- वोट से पार्टी इण्टरनेशनल- 02 सेट में, पारस यादव जनराज्य पार्टी 01 सेट,

राज बहादुर यादव – समाजवादी पार्टी – 04 सेट, अनिल कुमार चौहान – आम जनता पार्टी सोसलिस्ट आजमगढ़ 03 सेट, रविन्द्र नाथ शर्मा – मौलिक अधिकार पार्टी 01 सेट, राम सिंह चौहान निर्दल 01 सेट, राम बचन पु0 विदेशी – निर्दल – 01 सेट, राकेश गोंड निर्दल – 01 सेट, राम बचन पुत्र रामदास- निर्दल 01 सेट, राजीव निर्दल 02 सेट, अनिरूद्ध राम पासी असंख्य समाज पार्टी – 01 सेट, अरूणेन्द्र कुमार सिंह- भारतीय जनता पार्टी- 03 सेट, बद्री सिंह – राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रान्ति पार्टी 02 सेट, पंकज कुमार यादव निर्दल 02 सेट, राजू यादव निर्दल – 01 सेट, उमा शंकर सिंह – निर्दल – 01 सेट, रेनू -निर्दल – 01 सेट, प्रकाश नारायन – निर्दल – 02 सेट, मशहूद अहमद – निर्दल – 01 सेट, सभाजीत सिंह – बहुजन समाज पार्टी – 01 सेट, सुग्रीव चौहान – राष्ट्रीय जनवादी पार्टी सोशलिस्ट – 01 सेट, विजय कुमार – निर्दल – 01 सेट, शशिधर सिंह – निर्दल – 01 सेट में नामांकन पत्र क्रय किए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!