Lok Sabha Chunav 2024ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया

व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया

पैड न्यूज निगरानी के मापदण्डों व रिकाॅर्ड संधारणों का जायजा लिया।
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा के लिए नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक श्री मेहुल भारत जैन ने आज कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 225 में संचालित एमसीएमसी कक्ष में पहुंचकर पेड न्यूज की निगरानी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
व्यय प्रेक्षक श्री जैन ने एमसीएमसी कक्ष में पेड न्यूज की पेपर कतरनों का बारीकी से अवलोकन किया साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो की निगरानी, इलेक्ट्राॅनिक मीडिया व प्रिन्ट मीडिया के साथ-साथ रेडियो व एफएम बैड पर जारी होने वाली प्रचार-प्रसार हेतु रखी जा रही निगरानी कार्यों को संबंध में कमेटी के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
इस दौरान जिला पंचायत संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा, जिला जनसंपर्क अधिकारी एवं एमसीएमसी के जिला नोडल श्री बीडी अहरवाल साथ मौजूद रहे।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय खर्चे पर नजर रखने का कार्य किया जा रहा है। एमसीएमसी कक्ष के माध्यम से पैड न्यूज पर विशेष नजर रखी जा रही है। कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 225 में संचालित एमसीएमसी में 24 घंटे सातो दिन निगरानी के लिए आठ-आठ घंटे के अंतराल के लिए अधिकारी, कर्मचारी दायित्वों का निर्वहन कर रहे है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!