
सपा उम्मीदवार को एम – वाई फैक्टर के साथ ही जाट वोटों की भी आस
सपा उम्मीदवार चौधरी बिजेंद्र सिंह को स्वाभाविक तौर पर एम – वाई ( मुस्लिम – यादव ) के पारंपरिक वोटों का भरोसा था । जाट बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले चौधरी बिजेंद्र को उम्मीद है कि उन्हें अपनी बिरादरी के मतदाताओं ने खूब आशीर्वाद लुटाया है । इस बार चौधरी जयंत के भाजपा गठबंधन में शामिल होने के बाद भाजपा जाट वोटरों के साथ होने की आशा कर रही थी । लेकिन संभावना को बिजेंद्र सिंह ने खारिज किया है । उन्होंने अपनी उम्र का हवाला देते हुए अपना भावुक चुनाव प्रचार किया । बिरादरी के बुजुर्गों के समक्ष उन्होंने पगड़ी की लाज रखने की भी बात कही । उनके प्रचार के तौर – तरीकों की खासी चर्चा भी रही । कहा जा रहा है कि बिजेंद्र सिंह को जाटों के मत बड़ी संख्या में मिले हैं । उनके अपनी जीत के दावे हैं ।