Uncategorizedताज़ा ख़बरें

*तेज रफ़्तार कार की टक्‍कर से मां और 11माह की बच्‍ची की मौत*

*तेज रफ़्तार कार की टक्‍कर से मां और 11माह की बच्‍ची की मौत*

*तेज रफ़्तार कार की टक्‍कर से मां और 11माह की बच्‍ची की मौत*

सतना उचेहरा मार्ग पर पिपरी गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में 11 माह की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं हादसे में घायल मां की भी आज सुबह इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है इसके अलावा कई गंभीर हो गए। मिली जानकारी अनुसार दुर्गेश केवट पिता कमलेश केवट 30 वर्ष अपनी पत्नी रेनू केवट 28 वर्ष, 11 माह की बेटी पूनम और चचेरे भाई नंदू केवट पिता सुखनंदन केवट 28 वर्ष निवासी नई बस्ती खोह के साथ बाइक से वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सतना आ रहा था। पिपरी कला के पास काफ़ी तेज रफ्तार S cross कार क्र.एमपी-19 सीसी 8129 के चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बच्ची समेत 4 लोग उछलकर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उचेहरा अस्पताल भेजा गया जहां परीक्षण के उपरांत चिकित्सक ने 11 माह की मासूम पूनम को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रेनू केवट अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान आज सुबह मृत्यु हो गई है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!