
आवश्यक सूचना
लोकसभा निर्वाचन 2024 में अनिवार्य सेवा के अंतर्गत प्राधिकृत पत्रकारो को भी चाहने पर पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है।
ऐसे प्राधिकृत पत्रकार जिन्होंने पूर्व में आवेदन फॉर्म डी भरकर जमा किया है यह सुविधा उन्ही पत्रकारों को मिलेगी।
अनिवार्य सेवा के मतदाताओं की पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया 20 से 22 अप्रैल तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी के इस हेतु बनाए गए मतदान केंद्र में संपन्न होगी।
ऐसे प्राधिकृत पत्रकार मतदाता 20 अप्रैल को मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक अपना मतदान करेगे।लोकसभा क्षेत्र सतना में कुल 36 प्राधिकृत पत्रकार वोटिंग के लिए पात्र होगे जिन्होंने पूर्व में फॉर्म 12 डी भरकर पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा चाही है।
ऐसे सभी 36 प्राधिकृत पत्रकार अपना प्राधिकार पत्र जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना से उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं।