Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंनरसिंहपुरमध्यप्रदेश

नरसिंहपुर जिले के ग्राम डोंगरगांव नर्मदा में बड़े ही धूमधाम से जवारे विसर्जन किए गए

लोकेशन नरसिंहपुर
रिपोर्टर बृजेश अग्रवाल
मो.9981851031
नरसिंहपुर के ग्राम पंचायत डोंगरगांव नर्मदा मैं बड़े ही धूमधाम से जवारे विसर्जन किए गए
एंकर
डोंगरगांव नर्मदा में जवारे अमावस्या की प्रथम तिथि को जवाब हुए जाते हैं जिनकी 9 दिन सेवा की जाती है और और 9 में दिन उनका विसर्जन के लिए नर्मदा नदी ले जाया जाता है जिसमें माता की कुछ लोगों को कुछ माता को दुर्गा देवी सवारी भी आती है लोग उन से अपने मन की बात कहते हैं वह आशीर्वाद स्वरुप में हवन कुंड की राख उठा कर देते हैं जिससे सभी की मनोकामना पूर्ण होती है और वचन देते हैं कि हम हर अगले वर्ष भी आपके जवारे रखेंगे जवारी विसर्जन किए गए जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने अपना सहयोग प्रदान किया और पूरे गांव में जवारे भ्रमण करते हुए नर्मदा नदी में विसर्जन किए गए

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!