अन्य खबरेअशोक नगरउज्जैनउमरियाकटनीक्राइमटेक्नोलॉजीताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशमनोरंजन

संपादक दशरथ प्रसाद गौतम

खबर उमरिया जिला से

💥 *ओवरब्रिज की मांग तूल पकड़ी,ग्रामीणों ने मतदान से दूर रहने लिया फैसला*

जिले के कई क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण मतदान न करने का मन बना रहे है,जिसकी लिखित शिकायत कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र जैन को भी दी गई है,हालांकि कलेक्टर समस्याओं के निराकरण का प्रयास कर रहे है,वही ग्रामीणों को मतदान में हिस्सा लेने जागरूक भी कर रहे है।इसी कड़ी में समस्याओं से जूझ रहे जनपद मानपुर के ग्राम असोड़ के ग्रामीण भी मतदान से खुद को अलग करने का फैसला किये है,जिसकी लिखित सूचना कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी को भी दी गई है।दरअसल ग्राम असोड से सिंगरौली-कटनी रेल पथ गुजरती है।रिहायशी क्षेत्र होने के बावजूद यहाँ रेल प्रबन्धन ओवरब्रिज या दूसरे वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नही की है,जिस वजह से रहवासियों को दूसरी ओर जाने के लिए रेलपथ को क्रॉस करके जाना पड़ रहा है,पूर्व में रेल पथ से गुजर रहे कई लोगों की जाने भी जा चुकी है,बावजूद इसके रेल प्रबन्धन कोई भी एक्शन नही ले रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि रेल पथ के दूसरी ओर जाने के लिए 15 किमी का लंबा सफर है,जिस वजह से मजबूरन आमजन रेलवे लाइन क्रॉस करते है,और हादसे का शिकार होकर अपनी जान गंवाते है।इस संवेदनशील मामले में कई बार रेल अधिकारियों को शिकायतें भी दी गई है,परन्तु अब तक कोई भी जनहितार्थ कार्यवाही नही की गई,जिस वजह से हम ग्रामीण मतदान से पृथक होने का फैसला कर रहे है। *विदित हो कि इसके अलावा जनपद मानपुर के ग्राम बमेरा में ग्रामीण सड़क निर्माण को लेकर एकजुट है,उनका कहना है कि ग्राम बमेरा को पतौर एवम उमरिया-बकेली मुख्य मार्ग से जोड़ा जाए।दरअसल यहाँ वन क्षेत्र होने की वजह से सड़क निर्माण न होने से लम्बे समय से ग्रामीणों को समस्या बनी हुई है।*

*News umaria🖋️*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!