कोरिया, 16 अप्रैल, 2024/ कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने विगत दिनों खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जिले में अवैध रूप से गिट्टी, कोयला, ईंट खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें।
इसी कड़ी में विगत दिनों खनिज अधिकारी एवं उनके अमला द्वारा रात में ही छापामार कार्यवाही की गई थी। बैकुण्ठपुर तहसील क्षेत्र में छापामार कार्यवाही के दौरान वाहन क्रमांक एम.पी. 18 जी.ए. 0170 में तीन टन अवैध कोयला, वाहन चालक रामेश्वर राजवाड़े द्वारा परिवहन करते पाया गया। जानकारी के मुताबिक उक्त वाहन का मालिक नरेश कुमार बताया गया है। वाहन को जब्त कर चरचा थाना में सुपुर्दगी की कार्यवाही की गई तथा वाहन मालिक से अर्थदण्ड 34 हजार 396 रुपए की वसूली भी की गई है। खनिज अधिकारी ने बताया कि अवैध खनिज उत्खननकर्ता, परिवहनकर्ता व भण्डारकर्ताओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
बता दें विगत दिनां कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन आदि को रोकने के लिए आवश्यक व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, यह कार्यवाही भी उसी निर्देश का असर माना जा रहा है।