शाहजहांपुर कलान । आपको बता दें पूरा मामला थाना कलान क्षेत्र का है। थाना कलान की रहने काजल पुत्री राकेश ने बताया कि ठाकुर सुरजीत सिंह उर्फ जुजू पुत्र धर्मेंद्र सिंह उर्फ छुटकुन्नू निवासी कलान ने उससे पहले 2017 प्रेम संबंध बनाए इसी बीच काजल गर्भवती हो गई सुरजीत काजल को अल्ट्रासाउंड के बहाने लेजाकर काजल की मर्जी के खिलाफ सुरजीत ने काजल का 5 महीने के बच्चे का गर्भपात करवा दिया बच्चा लगभग दो घंटे तक जीवित रहा उसके बाद मर गया काजल पुत्री राकेश ने थाना कलान में प्रार्थना पत्र दिया जिसके अंतर्गत 376 ipc मुकदमा कायम हो गया तभी सुरजीत अपने परिवार वालों व दोस्तों को लेकर काजल के घर गया और मीठी मीठी बातों लेकर काजल को बहला फुसला लिया तभी काजल ने मुकदमा वापस ले लिया उसके बाद आर्य समाज मंदिर में शादी की तथा रजि.शादी पं अधिकारी जलालाबाद में की और दोनों एक साथ रहने तभी काजल कुछ दिनो बाद दोबारा से गर्भवती हो गई जिसका अल्ट्रासाउंड कांट में प्रकाश अल्ट्रासाउंड सेंटर(सुखदेव अस्पताल)करवाया
जिसमे दो जुड़वा बच्चे होने बात सामने आई तभी सुरजीत सिंह ने कहा की मुझे अभी बच्चा नहीं चाहिए 1साल रुक जाओ गर्भपात करा लो जब काजल ने गर्भपात करवाने से मना किया तो इसकी भाभी द्वारा बच्चा गिराने वाली दवा को खामी मिलाकर दिया जब इस दवाई से कुछ नहीं हुआ तो उसे धोखे से गैस की टैबलेट बताकर बच्चा गिराने वाली दवा खिला दी जिससे आधे घंटे बाद गर्भपात हो गया तभी उसने पूछा की ये कैसे दवा थी जिससे गर्भपात हो गया इसी बात को लेकर वो लोग काजल के साथ मारपीट करने लगे और इसके बाद घर से निकाल दिया काजल ने बताया उन लोगों मुझसे कहा की मेरे पास बहुत पैसा है हर जगह चलती है तुझे जो करना वो कर लेना जिसके बाद काजल पुत्री राकेश ने दुबारा से कलान थाने प्रार्थना पत्र दिया ठाकुर सुरजीत सिंह उर्फ जूजू पिता धर्मेंद्र सिंह उर्फ छुटकुनू पिता द्रगपाल सिंह सुजीत की भाभी माधुरी पति रनजीत सिंह संजीव सिंह पिता रमेश सिंह प्रदीप सिंह मनोज गुप्ता पिता रामचंद्र गुप्ता राजू गुप्ता पिता बादशाह गुप्ता रणजीत सिंह पिता धर्मेंद्र सिंह छुटकुनू सरोज सिंह पति धर्मेद्र छुटकुनू सिंह निवासी कलान थाना कलान उक्त लोगों के खिलाफ थाना कलान में 376D 377 313 342 323 3(2)(V) का मुकदमा पंजीकृत है मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई विवेचना अधिकारी क्षेत्र अधिकारी जलालाबाद और उक्त विपक्षों से सांठ गांठ कर रखा है इसलिए आरोपियों की रफ्तारी नहीं की गई उक्त लोगों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है विपक्षी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं
2,548 2 minutes read