कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत पडरौना रोड बैरिया चौराहा स्थित ईदगाह में गुरुवार की सुबह अकीदत के साथ नमाज अदा की गई। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दी ।लोगो ने अपने घर से निकल कर 8.30 ईदगाह पहुंच कर नमाज किए। वही प्रशासन भी पूरेमुस्तैद के साथ डटे रहे। बच्चो की खुशी देखने लायक थी उसके बाद पूरे दीन एक दूसरे को सेवईया खाने खिलाने का दौर चलता रहा।इस दौरान मुoहारून अंसारी, मुo अली, जावेद आलम आफताब अली, बैतुल्लाह, इस्तेखार अंसारी, शमशुल अंसारी, मुमताज अंसारी, इस्लाम, साहिल सोहराब अली,इम्तियाज, इकबाल,इरफान आदि ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी
2,510 Less than a minute