रोहट ब्लॉक के खारडा सेक्टर कि आंगनवाड़ी शिक्षिकाओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन। रोहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत खारड़ा के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर रोहट ब्लॉक के खारड़ा सेक्टर की आंगनवाड़ी शिक्षिकाओं के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन समेकित बाल विकास सेवाएं एवम अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया । जिसमे अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संदर्भ व्यक्ति मयंक वर्मा और शांति प्रिया ने सभी शिक्षिकाओं को गतिविधि आधारित शिक्षण , बच्चों को सभी आयामों में विकास के लिए इस माह की थीम पर विभिन्न बाल गीत , शारीरिक गतिविधियां और खेल करवाए जिसे सभी शिक्षिकाएँ अपने केंद्रों पर जाकर करवाएंगी । कार्यशाला में खारडा के सुपरवाइजर ममता जी ने भी भाग लिया साथ ही में राजेश जी उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग , पाली ने भी प्रतिभाग कर सभी शिक्षिकाओं का प्रोत्साहन किया और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संदर्भ व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान कृष्णा कवंर, मुन्नीदेवी खारोल , ललिता ने कहा और इस प्रकार की कार्यशाला को हर माह करवाने का आग्रह किया
2,585 1 minute read