
सरकार कह रही है कि गेहूं की सुरक्षा की जाए,उसे ढंक कर लाया जाए,सुरक्षित रखा जाए,जरूरत हो तो सुरक्षित स्थान पर खरीदी करने के लिए स्थल अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। लेकिन यहां सिद्ध गणेश स्व सहायता समूह जैसी संस्थाएं वेयर हाउस में बना केंद्र छोड़ खुले में खरीदी कर रही हैं। इस समूह का प्रबन्धक वही संजय तिवारी है जिसका नाम इनदिनों सुर्खियों में है और जिसके बारे में चर्चा गर्म है कि अगर उसे रुपए नहीं दिए जाते तो केंद्र बनना तो दूर बने केंद्र भी निरस्त हो जाते हैं- स्थल बदल जाते हैं।