अन्य खबरेकोटाताज़ा ख़बरेंराजस्थान
Trending

घटिया और खराब तेल में तल रहे हैं समोसे कचोरी

कोटा /  शुद्ध आहार मिलावट परिवार अभियान के तहत कोटा और सांगोद खाद्य सुरक्षा टीम ने निरीक्षण कर द्वारा सैंपल लिए गए, सीएमएचओ डॉक्टर जगदीश सोनी के अनुसार सांगोद में राजू मिष्ठान पर मिठाइयों का उपयोग में लेने की तिथि अंकित नहीं पाई गई, पहले से काम में लिया जा रहा तेल को नया तेल मिलाकर कचोरी समोसा तले जा रहे हैं लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ की जा रही है, यहां मेडिकल सर्टिफिकेट भी नहीं मिला, मौके से तेल, कचोरी चटनी का सैंपल लिया गया कचोरी की दुकानों पर कहीं मैदा खराब है तो कहीं तेल खराब है खराब मिर्च मसाले काम में लिए जा रहे हैं

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!