
*विवाहिता की संदिग्ध मौत पर पुलिस ने पंचनामाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया*
0 सोहावल के कुख्यात साहू हॉस्पिटल ने ले ली महिला की जान
सोहावल अयोध्या
रौनाही थाने की सत्तीचौरा चौकी क्षेत्र के गांव बिसौली निवासी करीब अट्ठाइस वर्षीय रेनू पत्नी पवन कुमार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला के भाई की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
घटना बीती शनिवार देर शाम की है। बताया जाता है कि महिला करीब तीन महीने की गर्भवती थी। बीते गुरुवार को कुछ दिक्कत हुई थी जिस पर उसकी तबियत बिगड़ी तो वह पति के पास अयोध्या शहर गई थी। चर्चा है कि इसी बीच उसका गर्भपात सोहावल स्थित साहू हॉस्पिटल में कराया गया। लेकिन शनिवार को ज्यादा तबियत बिगड़ी तो उसके परिजन एम्बुलेंस से लेकर जिला चिकित्सालय ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घषित कर दिया। मृतका का करीब पांच वर्ष का एक बेटा है। मृतका का भाई पुलिस कर्मी है जिसको घटना की जानकारी ससुर जटा शंकर ने दी थी। बताया जाता है कि एम्बुलेंस से शव घर पहुंचते ही पीछे से चौकी सत्तीचौरा पुलिस पहुंच गई और शव समेत एम्बुलेंस को थाने लेकर चली गई।
इस बाबत मे चौकी प्रभारी गोविंद अग्रवाल ने बताया कि मृतिका के भाई की सूचना पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।।