सारंगढ़// सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के तहत आने वाले पुलिस चौकी बेलदुला थाना सरसींवा के गाँव जमनारडीह के घूमरिया पठार में जुआडियो की सजी हुईं महफिल पर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छपामार कार्यवाही करते हुए 5 जुआडियो को 2 लाख रूपये से अधिक की रकम के साथ गिरफ्तार किया हैं,सरसींवा पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है, इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सउनि संजय नायक चौकी बेलदुला थाना सरसींवा में सउनि के पद पर पदस्थ है, उन्होंने बताया की आज दिनांक 05-04-2024को हमराह स्टाफ़ प्रआ.36 व थाना सरसींवा के सउनि टीकाराम खटकर एवं आरक्षण गण एवं थाना भटगाव के सउनि अमृत भार्गव, प्रआ आरक्षकगण को साथ लेकर प्राइवेट वाहन में मुखबिर सुचना पर ग्राम जमनारडीह की ओर जुआ रेड कार्यवाही पर रवाना हुए और मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर जुआ रेड कार्यवाही किया, कुछ जुड़ियान पुलिस को आते देखकर भाग गए, जुआ खेलते शेष नारायण साहू पिता जितराम साहू उम्र 48 वर्ष साकिन नगरदा थाना बिलाईगढ़, जितेंद्र कुमार साहू पिता जवाहर लाल साहू उम्र 28 वर्ष साकिन कैथा थाना बिलाईगढ़, बृजलाल रत्नेश पिता पंचराम रत्नेश उम्र 55 वर्ष साकिन मूडपार थाना सरसींवा, महावीर साहू पिता श्याम लाल साहू उम्र 42 वर्ष साकिन कैथा थाना बिलाईगढ़, संतोष कुमार बघेल पिता रामेश्वर बघेल उम्र 37 वर्ष साकिन भटगांव थाना भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का गिरफ्तार किया गया | आरोपियों के कब्जे से जुमला फड़ से नगदी रकम 201780 रूपये एवं 52 पत्ती तास,एक सफ़ेद बोरी फटी एवं एक मोटर सायकल प्लेटीना क्रमांक CG11BH8312व एक मोटर सायकल स्प्लेंडर क्रमांक CG 11 AN 1662 मिला जिसे गवाहन के समक्ष जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 03(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत विधीवत कार्यवाही किया गया |
2,517 1 minute read