अमित पाटीदार / सारंगी
सारंगी क्षेत्र की हम बात कर रहे हैं जिसमें एक गरीब परिवार के बंजारा समाज के किसान ने प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना में बीमा करवाया था और उसे फायदा मिला है, जिस जिस परिवार ने सरकार की जीवन ज्योति योजना,जीवन सुरक्षा योजना,या अटल पैशन योजना में अपने सदस्यों का पंजीयन करावाया है उन्हें फायदा मिलता ही है,ऐसा ही एक मामला सारंगी के पास के गांव ऊनालुपाडा निवासी महैन्द्र कछावा (बंजारा) ने दिनांक 5/10/2023 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत युनियन बैंक शाखा सारंगी में अपने बैंक खाते के साथ करवाया था और मात्र एक किश्त जमा होने के एक माह बाद दिनांक 5/11/2023 को ही धर्मेंद्र कछवा की सामान्य मृत्यु हो गई और सामान्य मृत्यु होने पर बीमा धारक की पत्नी गुड्डी बाई कछावा को दो लाख रुपए का बीमा क्लेम युनियन बैंक शाखा सारंगी से बैंक प्रबंधक विमल पाटीदार, उप शाखा प्रबंधक सुरेश जाटव, सुनील कुमार भाट्टी, राहुल गिरी गोस्वामी एवं बैंक स्टाफ की उपस्थिति दिया गया।
जब हमारे वोज संवाददाता ने मृतक की पत्नी गुड्डी बाई कछावा से चर्चा की तो उसने बताया कि यह सरकार की ऐसी योजना गरीब परिवार के लिए बहुत ही लाभ कारी है और इस प्रकार सरकार की बीमा योजना का हर परिवार के सदस्यों को बीमा करवाना चाहिए।
युनियन बैंक के कियोस्कों सेंटर आरती गिरी गोस्वामी पर निशुल्क इस योजना में खाते धारकों का बीमा किया जा रहा है
यह महंगा भी नहीं है मात्र 436 रुपए की किश्त एक वर्ष की वार्षिक होती है ।इसी प्रकार जीवन सुरक्षा योजना में मात्र 20 रुपए वार्षिक किश्त रहती हैं जो बहुत ही आसान है इस का हर परिवार को पंजियन करवान चाहिए