ताज़ा ख़बरेंदेशनई दिल्ली

पाकिस्तान में भारत चुन-चुन कर करवा रहा आतंकियों का कत्ल?

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि भारतीय अधिकारी कहते हैं कि वो इजरायल की इंटेलीजेंस एजेंसी मोसाद और रूसी एजेंसी केजीबी से प्रेरित हुए हैं. ये भी इसी तरह दूसरे देशों में ज्यूडिशियल किलिंग्स में शामिल रही हैं ?

भारत अब आतंकवादियों को उसकी भाषा में मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. पाकिस्तान में एक के बाद एक ‘दुश्मनों’ को खात्मा किया जा रहा है. इसे लेकर ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान में आतंकियों की हत्या करने का आदेश दिया है. भारत सरकार ने विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकवादियों को खत्म करने की एक व्यापक रणनीति बनाई है और उसी रणनीति के हिस्से के रूप में पाकिस्तान में एक गुप्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है. खुफिया अधिकारियों का दावा है कि 2020 से अब तक 20 हत्याएं की गई हैं. हालांकि, भारत ने आरोपों का खंडन किया और दुर्भावनापूर्ण बताया ह l.

द गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में भारतीय और पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के हवाले से बड़ा दावा किया है. रिपोर्ट में दोनों देशों के खुफिया अधिकारियों के साथ इंटरव्यू और पाकिस्तानी जांचकर्ताओं की तरफ से शेयर किए गए दस्तावेज का जिक्र किया है. इसमें कहा गया कि भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) ने 2019 (पुलवामा अटैक की घटना) के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक साहसी दृष्टिकोण अपनाया और कथित तौर पर विदेशों में अपने दुश्मनों का खात्मा करने की कार्रवाई शुरू की l

पाकिस्तान में इन दिनों एक-एक कर दहशतर्दों का खात्मा हो रहा है. मुंबई हमले से लेकर कश्मीर में आतंक फैलाने वाले आतंकियों के खिलाफ ये कार्रवाई हुई हैं. इसे लेकर पाकिस्तान के एक्सपर्ट कमर चीमा का कहना है कि ये कार्रवाई भारत की ओर से की जा रही हैं. उनका कहना है कि भारत अपने लोगों को भेजने के बजाय पाकिस्तान में ही रहने वालों से ये काम करवा रहा है. पाकिस्तान के पास पैसा नहीं है और इसका फायदा भारत उठा रहा है. बस 50-50 हजार रुपये देकर वह पाकिस्तानियों को मरवा रहा है l

पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड ग्रुप लश्कर-ए-तयैबा के कमांडर अदनान उर्फ अबू हंजला को कराची में गोली मार दी गई थी. वहीं, तीन आतंकियों मौलाना जियाउर रहमान, मुफ्ती कैसर फारूक और शाहिद लतीफ को भी मार दिया गया था l

हत्याओं में भारत का हाथ: पाकिस्तानी अधिकारी

पाकिस्तान की दो खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि 2020 से उनके मुल्क में हुई 20 के करीब हत्याओं में भारत का हाथ है. उनका कहना है कि सात मामलों की जांच की गई हैं, जिसमें मिले सबूत इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि भारतीय जासूसों ने पाकिस्तानी जमीन पर टारगेट्स की हत्या की है. उनका दावा है कि 2023 में हत्याओं की संख्या सबसे ज्यादा रही है. ज्यादातर लोगों की हत्या अज्ञात शख्स के जरिए करीब से गोली मारने से हुई है l

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!